Sonbhadra
रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट के उ.प्र. हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा- 2024 के मेधावियों को शनिवार को सोनभद्र कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया। (Sonbhadra) इस अवसर पर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने उप्र. हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा- 2024 में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 मेधावियों को सम्मानित किया।

जिसमें आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट के जिले में द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले कक्षा 12 के छात्र अमन गुप्ता तथा छठा स्थान अर्जित करने वाले छात्र आदित्य कुमार यादव व कक्षा 10 में जिले में सप्तम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अंजलि कुमारी को मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा डीबीटी के माध्यम से 21000/- रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन. नागेश, मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह तथा विद्यालय प्रबंधक सुश्री वनिता वासनिक ने मेधावियों की प्रशंसा करते हुए उनके माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को बधाई दी और शुभकामनाएं देते हुए मेधावी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Comments 1