Sitapur
जहांगीराबाद (सीतापुर)। शहरों की भांति ग्रामीण अंचल में भी देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उत्सवों की धूम रही। विद्यालयों एवं मदरसों में आजादी के इस पर्व को बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। पूरा क्षेत्र तिरंगा मय दिखा। (Sitapur) घर घर तिरंगा, हर हांथ में तिरंगा ही तिरंगा दिख रहा था। मानो पूरा क्षेत्र तिरंगा मय हो गया हो।
कस्बे के श्री कुञ्ज विहारी लाल सरस्वती ज्ञान मंदिर के छात्र छात्राओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर आजादी से ओतप्रोत संचलन गीत गाते तथा भारत माता एवं वीर सैनिकों की जयघोष करते हुए चल कस्बे में प्रभातफेरी निकाली। इसी प्रकार मदरसा इस्लामिया कंजुल उलूम के हेडमास्टर मौलाना हाजी नफीसुल हक मजाहिरी के नेतृत्व में एक विशाल प्रभात फेरी पूरे कस्बे में निकली गयी। यह प्रभात फेरी एक अलग प्रकार की लग रही थी। (Sitapur) जहां सरस्वती ज्ञान मंदिर के बच्चे अपने विद्यालय के नीले सफेद परिधान में थे तो मदरसे के हजारों बच्चे भी सफेद कुर्ता, पायजामा और टोपी में थे जो प्रभात फेरी की शोभा बढ़ा रहे थे। बच्चे देशगीत गाते , दोहराते तथा सबसे अच्छा मेरा हिंदुस्तान के नारे लगाते चल रहे थे। एक समय ऐसा आया कि रेउसा – बिसवां मार्ग पर स्थित जहांगीराबाद चौराहे पर दोनों प्रभात फेरियां आ पहुंची जिससे बच्चों,तिरंगों, बैनरों व भारत माता के जय घोषों से पूरा वातावरण तिरंगा मय हो गुंजायमान हो उठा। लगभग एक किलोमीटर से भी लम्बी लाइनों में बच्चों की प्रभातफेरी शोभायमान लग रही थी।
विद्यालय और मदरसे के बच्चों ने पूरे कस्बे में भ्रमण किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व मौलवियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। जहांगीराबाद में श्री राम मनोहर श्रीवास्तव स्मारक विद्यालय में प्रबंधक विजय कुमार श्रीवास्तव ने, आदर्श रामस्वरूप विद्यालय इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य रामसिंह वर्मा,श्री कुञ्ज विहारी लाल सरस्वती ज्ञान मंदिर में प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार यादव तथा मदरसा इस्लामिया कंजुल उलूम में हेडमास्टर मौलाना हाजी नफीसुल हक मजाहिरी ने ध्वज फहराया तथा राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर समाजसेवी डाक्टर वकील अहमद खान “अजहर खैराबादी”, समाजसेवी असलम अंसारी आढ़ती, विनोद कुमार सोनी, अनुराग पाठक, राकेश कुमार नंद, भाजपा महिला नेत्री डा० कनिका विश्वास सहित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। बच्चों ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अतिथियों ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया तथा सभी बच्चों को लड्डू वितरित किये गये। इसी प्रकार जहांगीराबाद व आसपास क्षेत्र के सरकारी तथा अर्धसरकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसों में भी ध्वजारोहण हुआ।