UP News: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कम बच्चों की संख्या वाले प्राइमरी स्कूलों के मर्जर का प्लान तैयार कर रही है, जिसे लेकर प्रदेश में अलग अलग दल के नेता सड़कों पर कार्यकर्ताओं के साथ उतरकर योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच राजधानी लखनऊ में बुधवार को स्वास्थ्य भवन चौराहे पर आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से भी इसी मुद्दे को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बीच मौके पर मौजूद लखनऊ पुलिस के जाबाज पुलिसकर्मियों की ओर से प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को खदेड़कर पुलिस वैन में भरकर इको गार्डन पहुंचाया गया। इन सबके बीच लखनऊ पुलिस की ओर से की गई प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कार्रवाई ने पुलिस महकमे पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। (UP News) दरअसल, प्रदर्शनकारियों में शामिल जिला अध्यक्ष इरम रिजवी को भी पुलिस वैन में ले जाया गया। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि जिला अध्यक्ष इरम रिजवी को कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं बल्कि पुरुष पुलिसकर्मी खींचता हुआ नजर आया।
UP News: महिला पुलिसकर्मी होने के बावजूद… महिला प्रदर्शनकारी को खींच रहा पुरुष पुलिसकर्मी
आपको बता दें कि इस प्रदर्शन से जुड़ी एक तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी, जिसमें जिला अध्यक्ष इरम रिजवी पुलिस वैन के दरवाजे पर खड़े होकर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। इसी बीच लखनऊ पुलिस का एक सिपाही इरम रिजवी को आपत्तिजनक तरीके से वैन के भीतर खींचता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान पुलिसकर्मी ने कई बार इरम रिजवी को आपत्तिजनक तरीके के वैन में खींचने का प्रयास किया। (UP News) इस घटना से जुड़ी तस्वीर सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार के महिला सम्मान और महिला सुरक्षा के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सवाल ये है कि प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद आखिर महिला प्रदर्शनकारियों को पुरुष पुलिसकर्मी कैसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर बोलीं इरम रिजवी, कहा- मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए
स्कूल मर्जर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने रेल बेच दी, एयरपोर्ट बेच दिया। (UP News) इसके साथ ही बिजली विभाग के निजीकरण की तैयारी करने के साथ ही सरकारी स्कूलों में भी मर्जर के नाम पर ताला लगाने का काम किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि अगर स्कूल बना नहीं सकते तो स्कूलों को बंद न किया जाए। उन्होंने कहा कि लानत है ऐसी सरकार पर जो पाठशाला बंद करके मधुशाला खोल रही है। हमें मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए।