UP News: अलीगढ़ जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा निवासी असलम के बैंक खाते में अचानक 4 करोड़ 78 लाख रुपए जमा हो गए। इस बात से असलम भी हैरान रह गया और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक असलम के दो बैंक खाते हैं। एक खाता आईडीएफसी बैंक में और दूसरा यूको बैंक में है। दोनों खातों में अचानक करोड़ों रुपए आ गए। असलम ने बैंक पहुंचकर जानकारी की, लेकिन बैंक से कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई।
UP News: दो खातों में जमा हो गए 4 करोड़ 78 लाख रुपए
जानकारी के मुताबिक असलम के दो बैंक खाता हैं। एक खाता आईडीएफसी और दूसरो यूको बैंक में है। दोनों खातों में अचानक करोड़ों रुपए आ गये। इस मामले में असलम ने बैंक पहुंचकर जानकारी की। लेकिन बैंक से सटीक जानकारी नहीं मिल पाई। असलम के खाते में 4 करोड़ 78 लाख रुपए आ चुके हैं। हालांकि यह रुपए कहां से आए, इस बारे में असलम को अभी कोई नहीं मिल पाई है। असलम ने किसी मुसीबत से बचने के लिए इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस, डायल 112 नंबर, सीएम हेल्पलाइन पर दी।
असलम ने बताया कि आईडीएफसी बैंक में रुपये ट्रांसफर हो रहे हैं। इसके साथ यूको बैंक में ट्रांसफर हो रहे हैं। दोनों ही असलम के नाम से बैंक अकाउंट है। बैंकों में रुपए ट्रांसफर 11 नवंबर से हो रहा है। वही, यूको बैंक के मैनेजर से असलम ने बात की तो उन्होंने आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर के साथ बैंक बुलाया है। हालांकि छुट्टी होने के चलते बैंक बंद थे। जिससे मोबाइल पर ही असलम ने बातचीत की है। इतना पैसा बैंक खाते में आने से असलम को घबराहट हो रही है। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घबराएं नहीं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। हालांकि इस मामले में क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि भुजपुरा के रहने वाले असलम ने थाने में आकर बताया कि उनके दो अकाउंट में अचानक 4 करोड़ से अधिक की धनराशि आई है। इस संबंध में पुलिस साइबर टीम जांच कर रही है।