UP Politics: प्रयागराज से बीजेपी (BJP) सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) पर जबदरस्त हमला बोला है. बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के कोऑर्डिनेशन कमेटी की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (13 सितंबर) पहली बैठक होने जा रही है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि एनसीपी (NCP) नेता शरद पवार के घर पर शाम को होने वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा की संभावना नहीं है. बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि इंडिया गठबंधन का भविष्य नहीं है.
इंडिया गठबंधन का नहीं है भविष्य- रीता बहुगुणा जोशी
विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं की निजी महत्वकांक्षाएं और अलग-अलग धारणाएं हैं. इसलिए गठबंधन आगे नहीं चल सकता. अगर आगे बढ़ भी गया तो सियासी रण में पीएम मोदी का मुकाबला नहीं है. पीएम मोदी की लोकप्रियता के आगे इंडिया गठबंधन टिक नहीं सकता. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के टक्कर में कोई नहीं है. लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ घटक एनडीए को 300 सीटों पर जबरदस्त जीत मिलेगी. कोऑर्डिनेशन कमेटी में शरद पवार, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, डीएमके नेता टीआर बालू, जेएमएम के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, तणमूल कांग्रेस से अभिषेक बनर्जी, आप सांसद राघव चड्ढा, सपा नेता जावेद अली खान, जेडीयू सांसद ललन सिंह, सीपीआई के डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती शामिल हैं.
कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक से पहले बोला हमला
एक सितंबर को मुंबई की तीसरी बैठक में 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी की घोषणा की गई थी. कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में तृणमूल कांग्रेस और सीपीआईएम शामिल नहीं होगी. कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में इंडिया गठबंधन को एकरूपता प्रदान करने और एजेंडे को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार करेंगे. आने वाले दिनों में घटक दलों की होने वाले अभियानों और रैलियों को अंतिम रूप देने पर भी बैठक में मंथन किया जा सकता है.