UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के पूर्व से लेकर पश्चिम तक भयानक गर्मी और लू का प्रकोप लगातार देखा जा रहा है, जिससे आमजन का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। बीते कुछ दिनों से तापमान निरंतर 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है और सड़कों का तापमान भट्ठी जैसा हो गया है। मौसम विभाग ने आज शनिवार यानी 14 जून को प्रदेश के 19 जिलों के लिए लू और हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, जबकि 35 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक और हल्की वरसात की संभावना जताई गई है।

UP Weather Update Today: किन जिलों में सबसे अधिक प्रभाव ?
बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिले इस वक़्त गर्मी की सबसे ज्यादा मार झेल रहे हैं। (UP Weather Update Today) इसके साथ ही मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, झांसी, जालौन, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत जैसे जिलों में आज शनिवार के लिए भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में दिन के वक़्त भयंकर उमस भरी लू और रात में भी सामान्य से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है।
कब मिलेगी राहत?
राज्य के मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 15 जून तक गर्मी से राहत मिलने की फिलहाल कोई आशंका नहीं है। (UP Weather Update Today) हालांकि 16 जून से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों में प्री-मानसून की शुरुआत हो सकती है। इस दौरान गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी से तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है।
Also Read –Brutal Rape Case: नाबालिग विदेशी लड़कियां, पाकिस्तानी दरिंदे; कहीं भी कभी भी हवश का शिकार बनाते…200 से ज्यादा मर्दों ने किया यौन शोषण
इन जिलों में वर्षा के आसार
शनिवार को राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर, चित्रकूट, कौशांबी, सोनभद्र, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर समेत लगभग 35 जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा की आशंका जताई गई है। (UP Weather Update Today) वहीं, तराई के जिलों में भी तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
Also Read –Bihar Chunav 2025: NDA के फॉर्मूले पर पानी फेर देंगे चिराग पासवान? इससे कम सीटों पर नहीं बनेगी बात
जनता की हालत खराब
गर्मी के कारण अस्पतालों में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों को दोपहर के वक़्त घर से बाहर न निकलने और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा है और जिलों में ज़रूरी तैयारियों के आदेश दिए गए हैं। बता दे, उत्तर प्रदेश के लिए अगले दो दिन बहुत आवश्यक हैं। जहां एक तरफ पश्चिमी जिलों में लू का कहर जारी रहेगा, तो वहीं पूर्वी हिस्सों में राहत की उम्मीद की आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो 16 जून से मौसम में परिवर्तन शुरू होगा, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।