Amethi: शुकुल बाजार अमेठी दीपावली के पावन पर्व के पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार एवं अमेठी सांसद दीदी स्मृति जुबिन इरानी की तरफ से सभी प्रधान व बीडीसी को दीपावली का उपहार प्राप्त हुआ। जगदीश पुर के विधायक सुरेश पासी, जनपद अमेठी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव द्वारा सभी प्रधान व बीडीसी को उपहार प्रदान किया गया।
Amethi: एक बार फिर अमेठी में कमल खिलाने को अमेठी की जनता बेताब है
इस दौरान मंच से जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अमेठी गिरीश चंद्र शुक्ला ने कहा कि अमेठी सांसद के नेतृत्व में जहां अमेठी का सर्वांगीण विकास हो रहा है वही अमेठी की जनता को अमेठी सांसद पारिवारिक सदस्य के तौर पर मानती है (Amethi) तथा अमेठी की जनता भी अमेठी सांसद को दीदी की तरह मानती है। उन्होंने कहा एक बार फिर अमेठी में कमल खिलाने को अमेठी की जनता बेताब है उन्होंने कहा कि अमेठी सांसद के नेतृत्व में अमेठी से परिवारवाद, जातिवाद और वंशवाद का सफाया हुआ तथा आज पूरे देश और दुनिया में अमेठी अपने विकास के लिए जानी जाती है।
वहीं मंच से संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव ने कहा कि दिल्ली में जब 2024 में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी तो हमारे जनप्रतिनिधि व जनता के सहयोग से उसमें अमेठी का भी एक बेहतरीन कमल रहेगा। उन्होंने कहा अमेठी वासियों को अमेठी सांसद अपने परिवार के सदस्य के तौर पर मानते हुए अमेठी का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं (Amethi) वही जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने लोगों से जनप्रतिनिधियों से 2024 में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि अमेठी सांसद द्वारा अमेठी का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।
उन्होंने अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि दीपावली के त्योहार के अवसर पर एक बड़ा तोहफा क्षेत्र वासियों को और मिला है जिसमें इन्होंने रुदौली सड़क के लिए धन अवमुक्त हो चुका है। (Amethi) जल्द ही क्षेत्र वासियों को एक बेहतरीन सड़क मिलेगी उन्होंने कहा पन्ही में मां कामाख्या मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु भी करोड़ों की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। जिससे मंदिर का सौंदरीकरण होगा उन्होंने अनेक विकास कार्यों पर भी विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार मजबूती के साथ विकास कार्य कर रही है।
यह विकास कार्य निरंतर चलता रहे इसके लिए 2024 में एक बार फिर कमल खिलाना है इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मिश्रा, शिवली प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, हरखूमऊ प्रधान राकेश शर्मा, ऊंच गांव प्रधान राजेश चौहान, प्रधान राजेश मिश्रा, प्रधान ननकी यादव, प्रधान हैदर मुस्तकी, गयासपुर प्रधान, निहालगढ़ सैदा पट्टी प्रधान, दारानगर प्रधान, किशनी प्रधान,इन्दरिया प्रधान, बीडीसी वीर सिंह खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज,सहित लगभग सभी प्रधान एवं बीडीसी मौजूद रहे।