Amritsar Poisonous Liquor: पंजाब के अमृतसर के अंतर्गत मजीठा इलाके में जहरीली शराब का कहर देखने को मिला। यहां जहरीली शराब पीने से 14 लोग असमय काल के गाल में समा गये। वहीं कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Amritsar Poisonous Liquor) घटना की जानकारी होने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर साक्षी सोनी ने प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया है। डिप्टी कमिश्नर साक्षी सोनी ने उन सभी गांवों में पहुंचकर निरीक्षण किया है। जहां जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। वहीं पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये है और जांच पड़ताल में जुटे हुए है। बताया जा रहा है कि नकली शराब पीने के चलते 14 लोगों की मौत हुई है।

वहीं इस दुखद घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह ने बताया कि बीती रात नकली शराब पीने की वजह से मजीठा इलाके में कई लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर दिया है। (Amritsar Poisonous Liquor) मेन सप्लायर परबजीत सिंह भी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से निर्देश दिये गये है कि नकली शराब को लोगों तक पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाइ की जाए। पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर की है।
Amritsar Poisonous Liquor: क्या बोलीं डिप्टी कमिश्नर साक्षी सोनी
नकली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि मजीठा इलाके में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। बीती रात यह सूचना मिली कि इस इलाके में लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है। मेडिकल टीम जहरीली शराब के सेवन के बाद प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। (Amritsar Poisonous Liquor) जिसने भी शराब का सेवन किया है उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं नकली शराब को इलाके में सप्लाई करने वालों को पकड़ लिया गया है। पांच गांव के लोग जहरीली शराब के सेवन से प्रभावित हुए है। जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं छह लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।