India- Pakistan News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के चलते एक बार फिर हवाई सेवाओं पर असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार, 13 मई को एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे संवेदनशील शहरों के लिए अपनी कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। India- Pakistan News) एयरलाइंस ने सुरक्षा कारणों को देखते हुए यह फैसला लिया है। वैसे तो अभी बॉर्डर पर स्थिति नियंत्रण में है और सीजफायर की घोषणा हो चुकी है, लेकिन हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई एक घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी। ऐसे में हवाई सेवाओं को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।

India- Pakistan News: एयर इंडिया ने दी एडवाइजरी
एयर इंडिया ने सोमवार शाम को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स 13 मई को रद्द की जा रही हैं। (India- Pakistan News) एयरलाइन ने कहा कि यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है और कंपनी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। हालांकि एयर इंडिया ने इस फैसले के पीछे की घटनाओं की साफ जानकारी नहीं दी है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की एडवाइजरी और हालात को देखते हुए यह एक एहतियाती कदम माना जा रहा है।

इंडिगो ने भी किया उड़ानों को रद्द
एयर इंडिया के साथ-साथ इंडिगो ने भी जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट रूट की सभी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया है। इंडिगो ने कहा है कि हालात की गंभीरता को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। (India- Pakistan News) इंडिगो ने अपने बयान में कहा, “हम जानते हैं कि इससे यात्रियों के ट्रेवल प्लान पर असर पड़ेगा, लेकिन आपकी सुरक्षा हमारे लिए सबसे जरूरी है। हमारी टीम लगातार हालात पर नजर रख रही है और समय-समय पर जानकारी साझा करती रहेगी। एयरपोर्ट जाने से पहले कृपया अपनी फ्लाइट स्टेटस वेबसाइट या ऐप पर चेक करें।”
यात्रियों को सलाह
दोनों एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें और रद्द की गई उड़ानों के रीबुकिंग या रिफंड के लिए संबंधित कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को उड़ते हुए रोका, जिसके बाद आसमान में विस्फोट और लाल रोशनी देखी गई। सेना के सूत्रों के मुताबिक, कुछ और ड्रोन सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनसे निपटने के लिए रक्षा तंत्र पूरी तरह तैयार है।
AAI का बयान
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने जानकारी दी है कि उत्तर और पश्चिम भारत के 32 एयरपोर्ट्स को दोबारा खोलने की तैयारी की जा रही है, जो पहले अस्थायी तौर पर बंद किए गए थे। (India- Pakistan News) ये एयरपोर्ट्स नागरिक उड़ानों के लिए जल्द चालू हो सकते हैं, लेकिन इस पर अंतिम फैसला सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर होगा। फिलहाल यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे घबराएं नहीं, स्थिति नियंत्रण में है और सभी जरूरी कदम समय पर उठाए जा रहे हैं।