Arvnd Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब हो गई है. ईडी कस्टडी में उनका शुगर लेवल ऊपर-नीचे हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, CM केजरीवाल का शुगर लेवल 46 तक गिर गया है. डॉक्टरों के अनुसार शुगर लेवल का इतना नीचे जाना खतरनाक साबित हो सकता है.
Arvnd Kejriwal : पत्नी ने भी उठाई थी खराब तबीयत की बात
CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया था. इसमें उन्होंने कहा कि मैं मंगलवार को अपने पति से मिलने गई. वे डायबिटीज से जूझ रहे हैं. उनका शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहे, लेकिन निश्चय दृढ़ है.

Arvnd Kejriwal : सुनीता बोलीं- उनकी लंबी आयु और अच्छी सेहत की कामना करें
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि वे सच्चे देशभक्त, निडर और साहसी हैं. उनकी लंबी आयु, अच्छी सेहत और सफलता की कामना करें. मेरे पति ने मुझसे कहा कि मेरा शरीर भले जेल में है लेकिन आत्मा आप सबके बीच ही है. जब आंख बंद करोगे तो मुझे अपने आसपास ही महसूस करोगे.

‘Arvnd Kejriwal: 28 मार्च को केजरीवाल करेंगे बड़ा खुलासा’

सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि ED के कई छापों में एक पैसा भी नहीं मिला. 28 मार्च को केजरीवाल अदालत में कथित आबकारी नीति घोटाले में बड़ा खुलासा करने वाले हैं. 28 मार्च को केजरीवाल सच्चाई बताएंगे और सबूत भी पेश करेंगे करेंगे.
Comments 1