Barabanki
Barabanki: बाराबंकी आज जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार में संयुक्त रुप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया गया। (Barabanki) निरीक्षण के दौरान बैरकों, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई। (Barabanki) तदोपरांत कैदियों की समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी ली गई तथा साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये तथा जेल अस्पताल निरीक्षण के दौरान बन्दियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लेकर साफ-सफाई, आवश्यक उपचार, परीक्षण आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जिला कारागार परिसर में पारिजात प्रेरणा कैंटीन का फीता काट कर शुभारम्भ भी किया गया।

पारिजात प्रेरणा कैंटीन की स्थापना जेल में बंदियों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। इस कैंटीन में बंदियों को रियायती दरों पर नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। Barabanki) कैंटीन में विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे, जिनमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजन शामिल हैं।
जेल प्रशासन का मानना है कि यह कैंटीन बंदियों को स्वस्थ और खुश रहने में मदद करेगी। इससे बंदियों में सकारात्मक सोच विकसित होगी और वे जेल से रिहा होने के बाद बेहतर जीवन जी सकेंगे।