Bihar Crime: महनार नगर परिषद महनार में कक्षा 8 में पढ़ने वाली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ एक युवक द्वारा लगातार तीन महीने तक शारीरिक एवं यौन उत्पीड़न किया गया। घटना की लिखित शिकायत महनार थाना की पुलिस से की गई है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Bihar Crime: पिस्तौल दिखाकर देता था धमकी
नगर परिषद महनार के मनोज महतो का पुत्र दीपक कुमार महीनों तक उनकी पुत्री अपने घर ले जाकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। साथ ही उनकी पुत्री को पिस्तौल दिखाकर धमकी भी देता था कि किसी को बताया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। बताया कि डर के कारण उनकी पुत्री किसी को घटना की जानकारी नहीं देती थी, लेकिन बीते 1 नवंबर से जब उनकी पुत्री ने स्कूल जाना छोड़ दिया तो उनकी पत्नी ने पूछा कि तुम स्कूल क्यों नहीं जा रही हो। तब लड़की ने डरते-डरते पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी।
आवेदन में कहा गया है कि जब वह घटना को लेकर आरोपित दीपक कुमार के घर जाकर उसके पिता मनोज महतो को घटना के संबंध में शिकायत की तो मनोज महतो, उसकी पत्नी, भतीजी, भतीजा एवं उसके पुत्र आदि सभी ने उसे गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने के लिए दौड़ पड़े। किसी प्रकार वहां से भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई। आरोप लगाया है कि इस घटना में दीपक कुमार के पिता सहित अन्य स्वजनों का भी सहयोग रहा है।
इस संबंध में महनार थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि घटना को लेकर शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर बताया गया कि इस घटना में शामिल दीपक कुमार की एक तस्वीर भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक देसी पिस्टल हाथ में लिए हुए है। इस मामले में भी पुलिस उसकी तलाश कर रही है।