Bihar News : जहानाबाद जिला में कुछ घंटों की बारिश से शहर की सड़कें हुईं जलमग्न; दो गाड़ियां फंसींआज बिहार के जहानाबाद जिले के स्थानीय लोगों ने नगर परिषद को कोसते हुए बताया कि यहां कमोबेश साल भर पानी रहता है। लेकिन सुबह से हो रही बारिश के कारण पांच फीट से ज्यादा पानी भर गया, जिससे आने जाने में परेशानी हो रही है। पानी ज्यादा भर जाने से रेलवे अंडरपास में दो गाड़ियां फंस गईं, जिन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया है।
Bihar News : बारिश के साथ आईं समस्याएं
जानकारी के मुताबिक, शहर के राजा बाजार रेलवे अंडरपास में पांच फीट से ज्यादा पानी भर जाने से आज सुबह एक ट्रैक्टर और एक कार पानी में फंस गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य कर किसी तरह कार सवार को पहले बाहर निकाला और बाद में फंसी कार को। पानी में फंसी कार से बचाए गए राहगीर उमाकांत सिंह ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
Bihar News : नगर परिषद की लापरवाही उजागर
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए था कि रेलवे अंडरपास में भरे पानी की निकासी करनी चाहिए थी। नहीं तो रोड ब्रेकर लगाना चाहिए था। लेकिन लापरवाह प्रशासन ने ऐसा कुछ नहीं किया। हम इस रास्ते से गुजर रहे थे तो हमें लगा कि थोड़ा बहुत पानी होगा और कार को पार कर रहे थे। लेकिन पांच से छह फुट पानी रहने के कारण कार पानी में फंस गई और उसमें पानी भर गया। स्थानीय लोगों द्वारा मदद कर हम लोगों ने अपनी जान बचाई।
वहीं, स्थानीय लोगों ने नगर परिषद को कोसते हुए बताया कि यहां कमोबेश साल भर पानी रहता है। लेकिन सुबह से हो रही बारिश के कारण पांच फीट से ज्यादा पानी भर गया, जिससे आने जाने में परेशानी हो रही है।
रिपोर्ट : सुरेश निखर