Bihar Politics: साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजद ने बड़ा ऐलान करते हुये राजनैतिक दांव बिहार की राजनीति में खेल दिया है। पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि INDIA गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव होंगे। (Bihar Politics) राजधानी पटना में आयोजित पार्टी की राजकीय परिषद की बैठक में लालू यादव ने पार्टी वर्कर्स से तेजस्वी को सीएम बनाने के लिये पूरी ताकत झोंकने का आह्वान किया। हालांकि, INDIA गठबंधन की ओर से अब तक आधिकारिक रूप से सीएम चेहरे को लेकर ऐलान नहीं किया गया है। अभी गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है। लेकिन अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है।

Also Read –Baghpat News: चलती पैसेंजर ट्रेन में युवक की निर्मम पिटाई, इलाज के दौरान तोड़ा दम, लाइव वीडियो वायरल
Bihar Politics: तेजस्वी ने सहयोगी दलों से मांगी लिस्ट
तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले ही गठबंधन में शामिल पार्टियों से कहा था कि वे अगले एक हफ्ते के उन अंदर सीटों की लिस्ट दें जिनपर वो चुनाव लड़ना चाहते हैं। (Bihar Politics) साथ ही यह भी बतायें की वो इन सीटों के लिये क्यों दावेदारी पेश कर रहे हैं। बता दें, तेजस्वी इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति के मुखिया भी हैं।
कांग्रेस ने धारण किया मौन
जहां एक ओर तेजस्वी को राजद ने सीएम पद का चेहरा घोषित कर दिया है। (Bihar Politics) लेकिन, कांग्रेस की तरफ से उन्हें अब तक कोई समर्थन नहीं मिला है। (Bihar Politics) सूत्रों के मुताबिक, सीटों पर तालमेल होने के बाद ही कांग्रेस तेजस्वी को अपना समर्थन देगी। कांग्रेस नेताओं ने हाल में ही तेजस्वी से मिलकर जल्द सीट बंटवारे की मांग की थी।
सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने कहा कि महागठबंधन में अगले एक माह के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। (Bihar Politics) बता दें, पिछले विधानसभा चुनाव में राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 पर जीत दर्ज की थी। (Bihar Politics) इस बार तेजस्वी 125-130 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। जिनमें से 15-20 सीटें सहयोगी दलों को दी जा सकती हैं।
बदलते समीकरण और नए चेहरे
बिहार चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल तेजी से बदल रहा है। (Bihar Politics) महागठबंधन और एनडीए दोनों अपनी रणनीतियों को नए सिरे से तैयार कर रहे हैं, जबकि कुछ नए दल भी मैदान में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी विश्लेषक प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि आगामी चुनाव में न लालू यादव और न ही नीतीश कुमार सत्ता में लौट पाएंगे। (Bihar Politics) ऐसे में बिहार की राजनीति एक नए मोड़ पर खड़ी नजर आ रही है।