रिपोर्ट -मिथिलेश गुप्ता
Chandauli: चकिया। चंदौली जिले के लालपुर गांव में वन विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार शाम की है, जब वनरक्षक हरिशंकर की अगुवाई में टीम जंगल में अवैध लकड़ी कटान की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची थी। (Chandauli) टीम को देखते ही लकड़ी काट रहे प्रधान पति सहित अन्य लोग मौके से भाग निकले, लेकिन लौटते समय टीम पर हमला कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, घटना सपही उत्तरी बीट के शेरपुर वन ब्लॉक, कक्ष संख्या 1 में हुई, जहां बहुमूल्य सागौन की लकड़ी काटी जा रही थी। (Chandauli) टीम जब अपनी बोलेरो कैम्पर गाड़ी से लौट रही थी, तभी गांव के समीप दर्जनों महिला और पुरुषों ने गाड़ी को घेर लिया और ईंट-पत्थर तथा लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने गाड़ी की चाभी निकाल ली और लाठी से शीशा तोड़ दिया। हमले में दो वनरक्षक घायल हो गए।

ये भी पढ़े- Uttar Pradesh: कच्चे मकान की छत ढही, बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य
वनरक्षक हरिशंकर की तहरीर पर प्रधान पति सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। (Chandauli) सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।
ये भी पढ़े- शराब के शौकीनों ने लगाई सरकार की लॉटरी, एक झटके में 4,192 करोड़ का मुनाफा, अब ₹7,000 करोड़ का प्लान
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Chandauli) वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में घटना को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है।








