रिपोर्ट -सोनी कुमारी
Uttar Pradesh: सिंहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंवारा गांव में बड़ा हादसा होने से टल गया। गांव निवासी पवन कुमार मौर्य पुत्र विपत मौर्य के कच्चे मकान की छत और दीवार अचानक गिर गई, जिससे घर का सारा सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया।
गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य बाहर थे, जिससे किसी को कोई चोट नहीं आई।

ये भी पढ़ें –cough-syrup: 14 मौतों के बाद Coldrif सिरप पर बैन, 6 राज्यों में कार्रवाई, तमिलनाडु-केरल ने किया प्रतिबंध
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल संजीत मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी। (Uttar Pradesh) लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अब तक कोई कार्रवाई या सुनवाई नहीं हुई है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि आवास योजना के तहत अब तक कोई सहायता नहीं मिली, जबकि मकान पूरी तरह रहने लायक नहीं बचा है। (Uttar Pradesh) ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब बिना छत के ही गुज़ारा करेगा यह गरीब परिवार?
ये भी पढ़ें –शराब के शौकीनों ने लगाई सरकार की लॉटरी, एक झटके में 4,192 करोड़ का मुनाफा, अब ₹7,000 करोड़ का प्लान
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मदद और आवास दिलाने की मांग की है, ताकि परिवार को छत नसीब हो सके।









