
Chandauli News: चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहदुल्लापुरा कस्बे में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े बदमाशों ने भाजपा नेता प्रदीप मौर्य के भाई संतोष मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी। (Chandauli News) घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया पहुंच गए, जहां मृतक को लाया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतोष मौर्य का सुबह किसी युवक से विवाद हुआ था। उसी विवाद के बाद घात लगाए बदमाश ने उन्हें निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। प्रथम दृष्टया, यह हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई प्रतीत हो रही है। (Chandauli News) प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक का कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था, संभवतः उसी के चलते यह हमला हुआ।
Also Read –Lucknow News: बाथरूम में ‘Hidden Camera’ लगाकर युवती को नहाते देख रहा था मकान मालिक, शिकायत पर की रेप की कोशिश, दर्ज हुई FIR
घटना की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता मौके पर जुटने लगे। मृतक के भाई और भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप मौर्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। घटना से आक्रोशित लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।
Also Read –Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और परिजनों से भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। (Chandauli News) जिले के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। फिलहाल पूरे कस्बे में तनाव का माहौल है और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।