
Lucknow News: होटल में अक्सर कमरा बुक करने के बाद रूम में दाखिल होते ही लोग सबसे पहले होटल के कमरे के अलग अलग कोनों, इलेक्ट्रॉनिक सामानों व तस्वीरों को चेक करने लगते हैं कि कहीं कोई हिडेन कैमरा न लगा हो जो कमरे के भीतर हो रही हर गतिविधि को रिकॉर्ड कर रहा हो। लेकिन अब ये सभी सावधानियां बरतना सिर्फ होटल में रूम बुक करने को लेकर ही नहीं बल्कि किसी घर में किराए पर कमरा लेने के बाद भी बेहद जरूरी हो गई हैं। (Lucknow News) दरअसल, लखनऊ के दुबग्गा इलाके में इसी से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां किराए पर रहने वाली एक युवती के बाथरूम में हिडेन वाईफाई कैमरा मिला। मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Lucknow News: बाथरूम में लगा था हिडेन वाईफाई कैमरा, पकड़ में आते ही हुई हैरानी
ये पूरी घटना 24 जून की है, जब मूलतः बहराइच की रहने वाली युवती लखनऊ के दुबग्गा इलाके में रहने वाली युवती नहाने के लिए अपने बाथरूम पहुंची। (Lucknow News) अचानक उसकी नजर बाथरूम के कोने में लगे एक हिडेन कैमरे पर पड़ी। उसने कैमरे के पास जाकर देखा तो कैमरा किसी तार से नहीं बल्कि WIFI से कनेक्ट था। बताया जाता है कि जैसे ही उसने कैमरा निकाला तो कैमरे से लाइव युवती को देख रहे मकान मालिक को पता चल गया और वह घबराकर युवती के बाथरूम के बाहर आ गया। बाथरूम का दरवाजा खोलते ही बाहर मकान मालिक खड़ा था, जो हाथ जोड़कर इस हरकत पर युवती से माफी मांगने लगा।
पुलिस से शिकायत करने की कही बात तो रेप का किया प्रयास
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने जब मकान मालिक से इस मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो आरोपी मकान मालिक ने उससे रेप करने का प्रयास किया लेकिन युवती ने कमरे में बंद करके खुद को रेप की घटना होने से बचा लिया। (Lucknow News) मौके पर मकान मालिक ने युवती की बहन से रेप करने की धमकी देते हुए उसकी मां की हत्या करने की भी धमकी दी। जिसके बाद पीड़िता ने इस मामले की लिखिति शिकायत स्थानीय दुबग्गा थाने में दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।