Corona in India: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोविड-19 के मामले धीरे-धीरे बढ़ते नजर आ रहे हैं। 25 मई को कुल 43 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई जिनमें से 35 मरीज अकेले मुंबई से हैं। (Corona in India) बाकी आठ केस राज्य के अन्य जिलों से दर्ज किए गए हैं। मुंबई में नए कोविड केस के चलते स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।
हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। विभाग के मुताबिक कोरान संक्रमित सभी मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई है।ज्यादातार मरीजों को घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। कुछ ही मरीजों को अस्पतालों में चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने और मास्क पहनने की अपील की है ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।

Corona in India: देश में भी बढ़ी कोविड संक्रमण की रफ्तार
देश के विभिन्न हिस्सों से भी कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है। SARS-CoV-2 वायरस की निगरानी करने वाले भारतीय जिनोमिक्स नेटवर्क INSACOG ने दो नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 के होने की जानकारी दी है। इनमें से एक केस तमिलनाडु में अप्रैल में मिला जबकि LF.7 के चार केस मई में रिकॉर्ड किए गए हैं।
वहीं, WHO ने भी इन दोनों वेरिएंट को निगरानी में रखे जाने वाले वेरिएंट्स की सूची में रखा है। (Corona in India) हालांकि इन्हें अभी तक गंभीर या अधिक संक्रामक वेरिएंट की श्रेणी में शामिल नहीं किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, चीन और अन्य एशियाई देशों में संक्रमण की ताजा लहर में इन्हीं वेरिएंट्स की भूमिका हो सकती है।
भारत में फिलहाल सबसे ज़्यादा सक्रिय मरीज केरल में हैं। जहां मई माह में 273 एक्टिव केस दर्ज किए गए। (Corona in India) इसके अलावा तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी मामूली बढ़ोतरी देखी गई है।
कर्नाटक में भी शनिवार को 5 नए मामले आए जिससे राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। इनमें से 32 केस बेंगलुरु से हैं। जहां हाल ही में 84 वर्षीय एक बुजुर्ग की मृत्यु भी संक्रमण के चलते हुई। एक 9 महीने का शिशु भी पॉजिटिव पाया गया जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
राजधानी दिल्ली में भी सामने आये नये मामले
दिल्ली में गुरुवार को 23 नए केस दर्ज किए गए। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से संयम रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार है। अभी तक मिले नए वेरिएंट्स का व्यवहार सामान्य फ्लू जैसा है फिलहास चिंता की कोई बात नहीं है।