Etah News: एटा। चौधरी एसपीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, अलीगंज के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। (Etah News) कक्षा 10वीं की परीक्षा में भूमिका ने 92% अंक प्राप्त किए, जबकि अंशिका ने 90% अंक हासिल कर अपने माता-पिता और स्कूल का गौरव बढ़ाया। वहीं छात्रा कशिश ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता की मिसाल कायम की।

कक्षा 12वीं में विमलेंद्र ने 95% अंकों के साथ अलीगंज तहसील में टॉप किया है। यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और विमलेंद्र की कड़ी मेहनत व लगन का प्रतिफल है।
छात्रों की इस सफलता पर स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल संचालक गौरव यादव व प्रबंध निदेशक शिवपाल सिंह यादव ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों ने परिश्रम व अनुशासन के बल पर यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने कहा, “मैं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। (Etah News) उम्मीद है ये बच्चे आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।”

इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। स्कूल एचडी गौरव यादव ने भी सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार द्वारा इस सफलता को टीम वर्क, बेहतर मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत का संयुक्त परिणाम बताया गया।