Gujarat Road Accident : गुजरात में आणंद के पास अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर एक ट्रक और एक लग्जरी बस के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही बस पीछे से टक्कर लगने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार लोग नीचे फंस गए. आनंद फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस सहित आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई की.
Gujarat Road Accident : राजस्थान जा रही थी बस
बता दें कि दुर्घटना के शिकार हुई लग्जरी बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी. सुबह साढ़े 4 बजे के करीब हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. (Gujarat Road Accident) दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आणंद जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया. जहां अन्य घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.
Gujarat Road Accident : पंचर होने के बाद हुई हादसे का शिकार
पुलिस के मुताबिक राजस्थान जा रही बस को टायर पंचर होने की वजह से उसे हाईवे के किनारे खड़ा किया गया था. बस का ड्राइवर, क्लीनर और यात्री बस के नीचे खड़े हुए थे इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.
बस और ट्रक की टक्कर में हुई थी 4 की मौत
बता दें कि बीते शुक्रवार को गुजरात के पाटन जिले में भी एक हादसा हो गया था. बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि तीन लोग घायल हो गए थे. (Gujarat Road Accident) मृतकों में बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल थे.ये बस आणंद से कच्छ के रापर जा जा रही थी. इस दौरान सुबह करीब साढ़े 4 बजे हादसे का शिकार हो गई.