Chandauli: नौगढ़(चंदौली) तहसील सभागार में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को उप जिलाधिकारी आलोक कुमार के अध्यक्षता में नौगढ़ में सिंचाई संबंधी समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। (Chandauli) बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में स्थित बंधियों, कुलावों, नालियों एवं माइनरों की मरम्मत तथा समय से सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना था।
बैठक में भारतीय किसान यूनियन के मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव के साथ-साथ ग्राम बरवाटांड से बलदाऊ यादव, ग्राम सेमरा कुशही से सुखदेव यादव सहित विभिन्न गांवों से आए कई किसान उपस्थित रहे। (Chandauli) किसानों ने क्षेत्र में मौजूद बंधियों की जर्जर स्थिति, कुलावों एवं नालियों की मरम्मत की आवश्यकता तथा सिंचाई के समय पर पानी नहीं छोड़े जाने की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
किसानों की बातों को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने भरोसा दिलाया कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाएगी। (Chandauli) इस अवसर पर तहसीलदार सुरेश चंद्र, सहायक अभियंता (बंधी डिवीजन) मनोज कुमार पटेल सहित विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्र की सभी प्रमुख सिंचाई समस्याओं का आकलन कर विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी और उक्त प्रस्ताव जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया जाएगा ताकि समय रहते समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
यह बैठक किसानों की सहभागिता और प्रशासन की संवेदनशीलता का परिचायक रही, जिससे क्षेत्र में बेहतर सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।