India New Test Captain: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए शनिवार को मीटिंग में 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया हैं। (India New Test Captain) जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान चुना गया हैं। बता दें भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जहां उसे 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी हैं।

India New Test Captain: शुभमन गिल ने ली रोहित शर्मा की जगह
रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। अब इंग्लैंड दौरे पर टीम की कमान उनके हाथों में होगी। अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की अग्निपरीक्षा में शुभमन गिल को पास होतो देखना दिलचस्प होगा। (India New Test Captain) इसी के साथ ही भारतीय क्रिकेट में कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर के एक नए युग की शुरुआत होगी।

18 साल से टेस्ट सीरीज जीत की तलाश
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी। भारत पिछले 18 साल से कोई भी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की धरती पर नहीं जीत पाया है। आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2007 में जीता था। तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से मात दी थी। (India New Test Captain) भारत ने इंग्लैंड की धरती पर पिछली टेस्ट सीरीज 2021-22 में खेली थी। पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ होकर खत्म हुई थी।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
BCCI ने नए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा करने के साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का भी ऐलान किया है। इसमें शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव के नाम शामिल हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 20 जून से 24 जून दोपहर 3:30 बजे, हेडिंग्ले, लीड्स।
दूसरा टेस्ट मैच – 2 जुलाई से 6 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, एजबेस्टन, बर्मिंघम।
तीसरा टेस्ट मैच – 10 जुलाई से 14 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, लॉर्ड्स, लंदन।
चौथा टेस्ट मैच – 23 जुलाई से 27 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर।
पांचवां टेस्ट मैच – 31 जुलाई से 4 अगस्त, दोपहर 3:30 बजे, केनिंग्टन ओवल, लंदन।