IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 में 66 मैच खेले जा चुके है। अभी चार लीग स्टेज मैच खेले जाने शेष है। इस बार प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस ने जगह बनाई है। लेकिन अभी इनके बीच टॉप 2 की रोमांचक लड़ाई जारी है। चारों टीम में से कोई भी टॉप 2 में पहुंच सकता है।

IPL 2025 Playoffs: प्लेऑफ की टॉप 2 टीम को दो मौके
आईपीएल प्लेऑफ की टॉप 2 टीमों को आईपीएल फाइनल में जाने के लिए 2 मौके मिलते हैं। इन दोनों टीमों के बीच क्वालीफ़ायर 1 होता है, जीतने वाली टीम को सीधा फाइनल में प्रवेश मिल जाता है। (IPL 2025 Playoffs) जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफ़ायर 2 में एक और मौका मिलता है। प्लेऑफ में पहुंची तीसरे और चौथे नंबर की टीम पहले एलिमिनेटर खेलती है। जहां जीतने वाली टीम क्वालीफ़ायर 2 में क्वालीफ़ायर 1 हारी टीम से भिड़ती है। एलिमिनेटर हारी टीम बाहर हो जाती है। फिर क्वालीफ़ायर 2 जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलता है।
अंक तालिका में टीमों का हाल
अंक तालिका में गुजरात की टीम 18 अंक के साथ सबसे ऊपर है। दूसरे स्थान पर 17 अंक के साथ पंजाब है। तीसरे स्थान पर मौजूद बेंगलुरु के भी 17 अंक है। जबकि चौक स्थान पर मौजूद मुंबई के 16 अंक है। (IPL 2025 Playoffs) पांचवें नंबर पर दिल्ली की टीम 15 अंकों के साथ मौजूद है। छठे नंबर पर लखनऊ की टीम 12 अंक के साथ है। सातवें स्थान पर कोलकाता की टीम 12 अंक के साथ है। जबकि हैदराबाद की टीम 11 अंक के साथ आठवें स्थान पर है। वहीं नौवें स्थान पर राजस्थान की टीम आठ अंक के साथ है। दसवें स्थान पर चैन्नेई 6 अंक के साथ है।
गुजरात टाइटंस
रविवार को गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। अगर गुजरात की टीम मैच जीत जाती है। तो उसका टॉप 2 का स्थान पक्का हो जाएगा। लेकिन हार गई तो उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। फिर गुजरात को चाहिए होगा कि लखनऊ बेंगलुरु को हराएं।
पंजाब किंग्स
प्लेऑफ में जगह बना चुकी पंजाब किंग्स के 17 अंक हैं। उसे टॉप 2 में रहने के लिए मुंबई इंडियंस को हराना होगा। फिर उसे चाहिए होगा कि आरसीबी अपना आखिरी मैच हार जाए। अगर गुजरात अपना आखिरी मैच जीत भी चुकी होगी तो पंजाब टॉप 2 रहेंगी। उसके पास फाइनल के लिए दो मौके होगें।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आरसीबी के भी 13 मैचों के बाद 17 अंक हैं। उसे अपना आखिरी मैच जीतना होगा। अगर गुजरात अपना आखिरी मैच हार चुकी होगी तो आरसीबी सिर्फ जीतकर टॉप 2 में जगह पक्की कर लेगी। लेकिन अगर गुजरात जीत चुकी होगी तो आरसीबी को चाहिए कि मुंबई पंजाब को हरा दे। फिर टीम के लिए नेट रनरेट महत्वपूर्ण होगा।
मुंबई इंडियंस
अभी मुंबई के 16 अंक हैं। मुंबई को टॉप 2 में जाने के लिए पंजाब किंग्स को अपने आखिरी मैच में हराना होगा। अगर गुजरात अपना आखिरी मैच हार चुकी होगी तो मुंबई सिर्फ जीतकर टॉप 2 में अपना स्थान पक्का कर लेगी। लेकिन अगर गुजरात अपना आखिरी मैच जीत चुकी होगी तो मुंबई को चाहिए होगा कि आरसीबी अपना आखिरी मैच हार जाए।