Israel Attack on Iran Parmanu Reactor: इजरायल और ईरान के बीच पिछले एक हफ्ते से लगातार चल रहे संघर्ष के बीच अब एक बड़ा धमाका हो गया। इजरायल ने ईराक में अराक हेवी वॉटर रिएक्टर पर हमला कर दिया। कुछ समय पहले ही इजरायल ने अराक और खोंडब शहर के लोगों को इलाके को खाली करने की चेतावनी दी थी और अब खबर आ रही कि इजरायल ने यहां बम बरसा दिए हैं। दोनों देशों की बीच चल रहे युद्ध से हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है।

Israel Attack on Iran Parmanu Reactor: परमाणु का अहम हिस्सा है हैवी वाटर रिएक्टर
ईरान के अराक में हैवी वाटर रिएक्टर है। (Israel Attack on Iran Parmanu Reactor) यह एक तरह का परमाणु रिएक्टर है, जो न्यूट्रॉन मॉडरेटर के रूप में भारी जल का इस्तेमाल करता है। यह प्राकृतिक यूरेनियम ईंधन के साथ काम कर सकता है। इसे भारी जल इसलिए कहा जाता है कि क्योंकि नॉर्मल पानी की तुलना में यह भारी होता है, क्योंकि इसमें हाइड्रोजन की जगह ड्यूटोरियम होता है, जो हाइड्रोजन का एक भारी आइसोटोप है।
Also Read –Patna News: पटना में दिनदहाड़े फायरिंग! मंत्री अशोक चौधरी के घर के सामने चली गोलियां, आखिर कौन था निशाने पर?
ईरान में लग गए लाशों के ढेर
इजरायल द्वारा ईरान के हैवी वाटर रिएक्टर पर हमले के बाद कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। (Israel Attack on Iran Parmanu Reactor) हालांकि, बीते दिनों से चल रहे संघर्ष में अब तक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ईरान में 639 मौत हो चुकी है और 1329 लोग घायल हैं। वहीं इजरायल में मौतों का आंकड़ा 24 है।
खोंडब में भी आ सकती है तबाही
इजरायल ने अराक के साथ-साथ खोंडब के लोगों को भी इलाके को खाली करने की चेतावनी दी है। ऐसे में यहां भी हमले का खतरा बरकरार है। आपको बता दें कि खोंडब में भी IR-40 हैवी वाटर रिएक्टर है, जो ईरान के परमाणु प्रोग्राम का एक जरूरी हिस्सा है। यह अराक से 40 किलोमीटर दूर है।