Lucknow: एयर फोर्स एसोसिएशन लखनऊ ने आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर 1965 और 1971 के युद्धों में भाग लेने वाले वयोवृद्ध सैनिकों को सम्मानित किया। (Lucknow) यह कार्यक्रम एयर फोर्स स्टेशन, बक्शी का तालाब में आयोजित किया गया।
Lucknow
कार्यक्रम में उपस्थित वयोवृद्ध सैनिकों ने युद्ध के अपने अनुभव साझा किए और युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। (Lucknow) कार्यक्रम की अध्यक्षता वेटरन एयर मार्शल अमित तिवारी ने की। (Lucknow) उन्होंने सभी वरिष्ठ सैनिकों का सम्मान किया और उनके योगदान को सलाम किया।
कार्यक्रम में एक विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक कार्पोरल धनंजय शर्मा भी मौजूद थे। (Lucknow) मिग 29 विमान में कार्य करते हुए टायर ब्लास्ट होने के कारण उन्होंने अपने दोनों हाथ गवा दिए थे। (Lucknow) उनके साहस और दृढ़ता ने सभी को प्रभावित किया।
वेटरन इंडिया की ओर से वेटरन गजेन्द्र त्रिपाठी (राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं प्रादेशिक अध्यक्ष, आईजा) ने भी कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। (Lucknow) वेटरन अजीत श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की खान-पान की व्यवस्था देखी।
कार्यक्रम का संचालन आर के तिवारी ने किया।