Lucknow News: भीषण गर्मी के चलते लखनऊ शहर के अलग अलग स्थानों में लगातार आग की घटनाएं होती जा रही है। तेजी से सामने आ रहे ऐसे मामलों के बीच लखनऊ के गोमतीनगर स्थित जयपुरिया स्कूल में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखकर स्कूल में मौजूद प्रबंधन व सड़क से गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया। (Lucknow News) आनन फानन में इस इस पूरी घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। (Lucknow News) स्कूल में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम की ओर से हौज लाइन बिछाकर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

Lucknow News: सेकंड फ्लोर पर बने फैकल्टी रूम में लगी थी आग, 5 गाड़ियों ने पाया काबू
मिली जानकारी के अनुसार, DCP पूर्वी कार्यालय के 100 मीटर पहले मौजूद जयपुरिया स्कूल के सकड़ फ्लोर पर बने फैकल्टी रूप में आग लग गयी। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की ओर से पांच गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई। (Lucknow News) अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग की 1 गाड़ी हजरतगंज , 1 गाड़ी इंदिरानगर और 3 गाड़ियां गोमतीनगर फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची। मौके पर जाकर देखा गया तो आग फैकल्टी रूम से तेजी के साथ फैल रही थी। दमकल विभाग की टीम में आनन फानन में हौज लाइन बिछाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
ये भी पढे- Israel Hamas War: इजराइल ने हमास पर किए ताबड़तोड़ हमले! 1 यहूदी के बदले 45 फिलिस्तीनियों को उतारा मौत के घाट, गाजा में खूनी खेल का अंतिम अध्याय?
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग, छुट्टी होने की वजह से टला बड़ा हादसा
दमकल कर्मियों ने बताया कि फैकल्टी रूम में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग ने बिजली के उपकरण चपेट में ले लिए, जिसकी वजह से रूम के भीतर रखे कंप्यूटर व बिजली के उपकरण समेत प्लास्टिक के कुर्सी मेज समेत अन्य लकड़ी के सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है व इस आगे की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आपको बता दे की जयपुरिया स्कूल की छुट्टी होने की वजह से परिसर में बच्चे मौजूद नहीं थे, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।
Also Read –Aaj Ka Mausam: मौसम ले सकता है करवट, होगी झमाझम बारिश, मिलेगी गर्मी से निजात, झांसी रहा सबसे गर्म