Lucknow News: लखनऊ के कैसरबाग स्थित आबकारी भवन में सोमवार करीब रात साढ़े आठ बजे भीषण आग लग गई। कार्यालय के कमरे से उठ रहे धुंये को देखकर वहां कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ( Lucknow News) आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ डायल 112 व दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की ओर से दो फायर टेंडर घटना स्थल के रवाना किये गये। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुये लोगों को बाहर निकाला। घटना के कुछ ही देर में दमकल विभाग की गाड़िया भी मौक पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तेजी से हॉज लाइन बिछाकर आग को बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया।

Lucknow News: शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि आबकारी विभाग कार्यालाय के द्वितीय तल पर बने कमरे के भीतर लगी एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। देखते ही देखते ही आग की लपटों ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया जिससे कमरे के भीतर रखे फर्नीचर समेत जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गये है। इंस्पेक्टर कैसरबाग ने इस घटना को लेकर बताया कि इस भीषण आग में कौन- कौन से दस्तावेज जलकर खाक हुये हैं इसकी जानकारी अभी नहीं है। आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया है। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।