Lucknow News: राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है जहाँ दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। जिससे 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में किसान पथ पर उस वक्त हुआ, जब बस में करीब 60 लोग मौजूद थे और अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। (Lucknow News) जब तुरंत गाड़ी में आग लगी तो यात्रियों को पता नहीं चल पाया। और देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की चपेट में आ गई और जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में पहले धुआं भरना शुरू हुआ जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। कुछ ही पलों में आग भड़क गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई लोग दरवाजे और खिड़कियों की तरफ भागे, लेकिन ड्राइवर की अतिरिक्त सीट ने रास्ता रोक दिया। कुछ यात्री वहीं फंस गए और बाहर नहीं निकल सके।

Lucknow News: आग लगने के तुरंत बाद ड्राइवर फरार
हादसे के वक्त ड्राइवर शीशा तोड़कर सबसे पहले खुद बाहर निकल गया और मौके से फरार हो गया। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी जबरदस्त थीं कि एक किलोमीटर दूर से भी दिख रही थीं। (Lucknow News) आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। (Lucknow News) शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन असली कारण फॉरेंसिक जांच के बाद ही साफ होगा।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री जी ने जनपद लखनऊ में बस में आग लगने से हुए हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही सीएम ने अधिकारीयों को तुरंत घटनास्थल पर पहुँचने की आदेश दिए और राहत कार्य में जितनी तेजी लाई जा सके उसके निर्देश दिए। घटना को लेकर सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए।