
Barabanki News: बाराबंकी जिले में मसौली थाना क्षेत्र के बड़ागाँव में तीन दिन पहले खेत में सिंचाई के पानी को लेकर हुए खूनी विवाद के बाद अब तक न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई ठोस पुलिस कार्रवाई हुई है। (Barabanki News) फावड़े से हमला कर गंभीर रूप से घायल किए गए दोनों युवकों का इलाज अब भी जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि हमलावर खुलेआम घूमते हुए पीड़ितों को दोबारा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
घटना बुधवार को ग्राम रहरामऊ निवासी अमित कुमार के साथ हुई, जो मसौली थाना क्षेत्र के बड़ागाँव में खेत की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान ग्राम डेढ़वा के अमित और आकाश खेत पर पहुँचे और पानी को लेकर कहासुनी के बाद उस पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। (Barabanki News) बीच-बचाव करने आए शिवकुमार को भी बुरी तरह लहूलुहान कर दिया गया। हमलावरों का दुस्साहस इस कदर था कि उन्होंने घायल युवकों को ट्रैक्टर से कुचलने की भी कोशिश की।
Also Read –Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
सीएचसी बड़ागाँव में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। सिर और कंधे पर गहरे घाव और खून से सना शरीर इस बात की गवाही दे रहा है कि हमला कितना बर्बर था। (Barabanki News) पीड़ित की तस्वीर साफ बयां कर रही है कि हमला कितना खौफनाक था। इलाज के दौरान खून से सना चेहरा और फटी आंखों से न्याय की उम्मीद लगाए पीड़ित की पीड़ा इस तस्वीर में झलक रही है।
Also Read –Khushi Mukherjee Video: खुशी मुखर्जी ने बेशर्मी की सारी हदे की पार बिना कपड़ो के पहुँची इवेंट में, देखें वीडियो
हमले के तीन दिन बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। (Barabanki News) पीड़ित परिवार ने मसौली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। स्थानीय ग्रामीणों का भी कहना है कि पुलिस की यह ढिलाई किसी गहरी सांठगांठ की ओर इशारा करती है। आक्रोशित परिजनों ने कहा है कि अगर पुलिस इसी तरह चुप रही तो अगली खबर लाश उठने की होगी। पुलिस ने हमलावरों में से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है। अब लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या दबंगों के सामने कानून बेबस हो गया है, या फिर कोई बड़ी घटना के इंतजार में है।