Lucknow News: राजधानी लखनऊ में आवारा कुत्तों की ओर से कई बार राहगीरों, घर के बाहर खेल रहे बच्चों आदि को काटकर घायल कर दिया जाता है, जिससे जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। लखनऊ नगर निगम की ओर से लगातार आवारा कुत्तों की धड़पकड़ को लेकर की जा रही कार्रवाई के बीच इसी से जुड़ा एक नया मामला एक बार फिर लखनऊ के मल्लाही टोला से सामने आया, जहां आवारा कुत्तों ने घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चों को काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। (Lucknow News) घायल बच्चों के परिजनों का कहना है कि आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन निगम की ओर से शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जाता है।

Lucknow News: कुत्ते के काटने से बच्चों के हाथ, पेट और सीने में लगे गहरे घाव
लखनऊ के मल्लाही टोला में बुधवार दोपहर घर के बाहर खेल रहे 4 वर्षीय तालिब और मोहम्मद अब्बास नाम के बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया। जिसके चलते बच्चों के हाथ, पेट और सीने में गहरा घाव हो गया। एहतियात के तौर पर दोनों मासूम बच्चों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां रेबीज का इंजेक्शन देकर दोनों को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। (Lucknow News) घटना के बाद से पूरे इलाके के लोगों में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर काफी गुस्सा है।

काफी शिकायतों के बाद भी नगर निगम नहीं करता सुनवाई- बोले परिजन
कुत्तों के काटने से घायल हुए बच्चों के परिजनों ने नगर निगम की टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में आवारा कुत्तों की समस्याओं को लेकर कई बार लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। अनेकों शिकायतों के बावजूद नगर निगम इस मामले को गंभीरता से ना लेते हुए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिसके चलते आए दिन इलाके में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। वहीं, अपर नगर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही शहर में पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिन लोगों ने अपने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनसे 5000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।