Mainpuri News: जिले के बेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत इटावा-बरेली हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब हाईवे पर डिवाइडर की पेंटिंग कर रहे मजदूरों को खाना देने जा रही पिकअप को पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।

Mainpuri News: ट्रक में पिकअप में मारी जोरदार टक्कर
घटना फर्रुखाबाद रोड स्थित उपदेश सिंह चौहान महाविद्यालय के सामने दोपहर के समय घटी। (Mainpuri News) जानकारी के अनुसार, सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के चार मजदूर डिवाइडर पर लगी रेलिंग की पेंटिंग का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान कंपनी का एक कर्मचारी मजदूरों के लिए खाना लेकर पिकअप वाहन से पहुंचा। तभी फर्रुखाबाद की ओर से आ रहे डंपर ने पीछे से पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी।
Also Read –Rajnath Singh does not sign SCO joint statement: आतंकवाद पर भारत सख्त! राजनाथ सिंह ने SCO के साझा बयान पर नहीं किए हस्ताक्षर
उड़ीसा के मजदूर की हुई मौत
हादसे में उड़ीसा के रठात थाना क्षेत्र के पूरनगढ़ निवासी 36 वर्षीय संजय पुत्र भास्कर चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। (Mainpuri News) फर्रुखाबाद के लोनमगंज निवासी मनोज और जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक स्टेयरिंग और सीट के बीच फंस गया, जिसे जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया।
Also Read –Hania Aamir Family: हानिया आमिर की फैमिली में कौन कौन, जानिए कितनी अमीर हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायलों को तत्काल सीएचसी बेवर ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डंपर को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। (Mainpuri News) पुलिस ने तुरंत क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माण कंपनी ने पेंटिंग कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया था, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।