Noman Ilahi Panipat: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नौमान इलाही से सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को केंद्र, सेना, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की खुफिया एजेंसियों सहित दो अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों की टीमें पूछताछ के लिए पानीपत पहुंचीं।
सूत्रों के अनुसार, नौमान ने पूछताछ के दौरान एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है। उसने बताया कि पाकिस्तान स्थित ISI कमांडर इकबाल काना ने उसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान श्रीनगर में भारतीय सेना की गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्ड कर भेजने का टास्क सौंपा था। (Noman Ilahi Panipat) इसके बदले उसे आर्थिक लाभ देने का वादा किया गया था।
Noman Ilahi Panipat: सेना की ट्रेन भी ISI के निशाने पर
जांच में यह भी सामने आया है कि दिल्ली से जम्मू जाने वाली सैन्य ट्रेन ISI के टारगेट पर थी। नौमान के मोबाइल से ट्रेन से संबंधित कई वीडियो बरामद किए गए हैं। इसके अलावा उसके फोन में संदिग्ध बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मिली है।

शुक्रवार को सीआईए वन की टीम नौमान को लेकर कैराना स्थित उसके घर पहुंची। (Noman Ilahi Panipat) बेगमपुरा बाजार इलाके में स्थित मकान की तलाशी के दौरान कई पासपोर्ट और संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिनके नाम ये दस्तावेज हैं, उन्हें भी जांच के दायरे में लिया गया है।
यमुना खादर क्षेत्र में तैयार हो रहा था स्लीपर सेल
पूछताछ में नौमान ने दावा किया कि ISI यमुना खादर क्षेत्र में स्लीपर सेल तैयार करने में जुटी थी। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को इसके लिए टारगेट किया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार, इस काम की जिम्मेदारी इकबाल काना को सौंपी गई थी, जो पाकिस्तान में रहकर सक्रिय रूप से काम कर रहा है और कई अन्य युवकों के संपर्क में है। पुलिस अब उन युवाओं की तलाश कर रही है जिनसे काना संपर्क में था।
कई एजेंसियां कर रही हैं गहन पूछताछ
नौमान के घर से लैपटॉप नहीं मिल सका है, लेकिन आशंका है कि उसमें ISI से संबंधित संवेदनशील सामग्री हो सकती है। (Noman Ilahi Panipat) उसकी बुआ और मौसी पाकिस्तान में रहती हैं और सुरक्षा एजेंसियां इस संबंध में भी पड़ताल कर रही हैं।
डीएसपी मुख्यालय पानीपत सतीश वत्स ने पुष्टि की कि नौमान के पासपोर्ट और मोबाइल की गहन जांच की जा रही है। उसके मोबाइल में लगभग 150 युवाओं के नंबर मिले हैं, जिन्हें अब सुरक्षा एजेंसियां खंगाल रही हैं।
चार महीने से फैक्ट्री में कर रहा था नौकरी
गिरफ्तार नौमान इलाही कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला है। वह पिछले चार महीने से पानीपत में अपनी बहन के पास रहकर एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था। वहीं से वह ISI के लिए सूचनाएं एकत्रित कर रहा था। मंगलवार को उसे पानीपत की सीआईए वन टीम ने गिरफ्तार किया था और सात दिन की रिमांड पर लिया गया है।