Raebareli: रायबरेली बीते दिनों विधानसभा 179 हरचंदपुर के सुल्तानपुर मजरे सलीमपुर,कठवारा निवासी देवनाथ पासवान का सड़क दुर्घटना में निधन हो था,जिनके पांच छोटे-छोटे बच्चे पिता विहीन हो गए। जिससे मिलने उनके आवास पहुंचे सपा के तेज तर्रार विधायक राहुल लोधी शिव गणेश लोधी ने परिवार से मिल ढांढस बंधाया तथा यथोचित आर्थिक सहायता भी की तथा मौके पर से ही दूरभाष द्वारा अधिकारियों से बातचीत कर शासन द्वारा परिवार की उचित सरकारी मदद दिलाने के लिए कहा सपा विधायक राहुल लोधी ने यही नहीं कहा,बोले समाजवादी पार्टी हमेशा स्व.श्री देवनाथ पासवान जी के परिवार के साथ हर स्थिति में खड़ी रहेगी।
Raebareli: सपा विधायक जनता के हर सुख दुःख में सदैव तत्पर रहते हैं
179 हरचंदपुर सपा विधायक राहुल शिव गणेश लोधी हरचंदपुर की विधान सभा की जनता के हर सुख दुःख में सदैव तत्पर रहते हैं,जैसी ही 179 हरचंदपुर में किसी घटना की सूचना प्राप्त होती है त्वरित पहुंच कर लोगों की समस्या का तत्काल निराकरण करवाते हैं, (Raebareli) सपा विधायक राहुल लोधी हमेशा जनता से जुड़े रहकर उनका हाल चाल लेते रहते है और उनकी जनसमस्याओं का शासन स्तर से निराकरण कराते रहते हैं, जिससे लोगों में सपा विधायक राहुल लोधी का प्यार व दुलार जनता के बीच में बना रहता है, सपा विधायक राहुल लोधी को 179 हरचंदपुर की जनता भूरि भूरि प्रशांसा करती है, जनता का कहना है कि यदि सपा विधायक राहुल लोधी इसी तरह जनता के बीच में रहकर जनता की सेवा करते रहेंगे तो आने वाले चुनाव में फिर सपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।