Rahul Gandhi Attack On Modi Govt: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर जश्न का माहौल है। इस बीच महाराष्ट्र के मुंबई के ठाणे में मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में कई यात्री गिर गए। इस भयानक हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हैं। (Rahul Gandhi Attack On Modi Govt) इसी को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार से कई कड़े सवाल किए हैं, साथ ही आरोप लगाया है कि भारतीय रेलवे अव्यवस्था की प्रतीक बन गई है।

Rahul Gandhi Attack On Modi Govt: राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछे कड़े सवाल
राहुल गांधी ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सरकार का घेराव करते हुए कड़े सवाल किए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब मोदी सरकार 11 साल की सेवा का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखाई दे रही है। (Rahul Gandhi Attack On Modi Govt) यहां ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत हो गई। भारतीय रेलवे करोड़ों की जिंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था का प्रतीक बन गई है। मोदी सरकार के 11 साल यानी न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ और सिर्फ प्रचार।’

ये भी पढे- सिनेमा जगत में छाया मातम, निर्देशक पार्थो घोष का निधन, 2018 में रिलीज हुई थी आखिरी फिल्म
राहुल गांधी ने आगे लिखा, ‘सरकार 2025 पर अब बात करना छोड़ दी है, अब वह जनता को 2047 के सपने बेच रही है। देश आज क्या झेल रहा है, ये कौन देखेगा? मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
ट्रेन हादसे में 4 लोगों की मौत, 13 घायल
आज मुंबई के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास सुबह चलती लोकल ट्रेनों से 10 यात्री नीचे गिर गए, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। (Rahul Gandhi Attack On Modi Govt) इस हादसे में 13 लोग घायल भी हो गए। ये सभी यात्री ट्रेन के गेट पर ही खड़े थे। सुबह के वक्त ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी, जिससे यह हादसा हुआ। इस मामले में रेलवे ने कहा, हादसा मुंब्रा और दिवा स्टेशनों के बीच डाउन/फास्ट लाइन पर हुआ। कसारा से आ रही लोकल ट्रेन और CSMT की तरफ जा रही एक दूसरी ट्रेन के गेट पर खड़े यात्रियों के बैग टकरा गए।