Sonbhadra
रेणुकूट विश्व पर्यावरण दिवस पर हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आदित्य बिड़ला रुरल टेक्नोलॉजी पार्क के सभागर में पर्यावरण दिवस पर वाद- विवाद एंव क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। (Sonbhadra) आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना था।
सोनभद्र के विकास खण्ड बभनी दुद्वी और म्योपुर के ग्राम पंचायत अरझट, घघरी, कोगा, चैनपुर देवरी, सुपाचुआ, कुण्डाडीह, झारो और कटौन्धी में विश्व पर्यावरण दिवस पर जन-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कठपुतली नृत्य और जादू के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक किया गया तथा पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया साथ ही प्रत्येक परिवार को वर्ष कम से कम पांच पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया। (Sonbhadra) अपने सम्बोधन में ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख श्री अविजीत ने बताया कि हमें तालाब, नदी व एवं जलाशयों को प्रदूषित नहीं करना चाहिए तथा जल का दुरुपयोग करने से बचना चाहिए। प्लास्टिक का प्रयोग बन्द करके कागज या कपड़े से बने झोले या थैले का प्रयोग करना सुनिश्चित करना चाहिए। इस जन-जागरुकता कार्यक्रम में सोनभद्र के विकास खण्ड- बभनी, दुद्धी और म्योरपुर के कुल 610 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा।