Chandauli: चंदौली। जिलाधिकारी चंदौली के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली के नेतृत्व में विकास खंड सदर चंदौली के कुल 54 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की यह कार्यवाही समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा संपन्न कराई गई।
निरीक्षण के दौरान कुल 09 अनुदेशक एवं 01 शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाए गए। (Chandauli) जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए अनुपस्थित अनुदेशकों एवं शिक्षा मित्र के अनुपस्थिति दिवस का मानदेय अवरुद्ध करने का निर्देश दिया है। साथ ही, संबंधित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Also Read – Rahul Gandhi Attack On Trump Tariff Deadline: ‘चाहे जितनी छाती पीट लें.. मोदी घुटने टेक देंगे’ ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन पर ये क्या बोल गए राहुल गांधी?
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय के अध्यापकों को ‘स्कूल चलो अभियान’ के अंतर्गत छात्र उपस्थिति बढ़ाने, निपुण तालिका का समुचित प्रयोग करने, शिक्षक डायरी का नियमित संधारण करने तथा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विद्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।