Unnao News : उन्नाव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां दबंगों की पिटाई से घायल एक युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। (Unnao News) ये मामला बिहार थाना क्षेत्र के लाला खेड़ा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, 13 मई को गांव के ही कुछ दबंगों ने युवती और उसके पिता के साथ बेरहमी से मारपीट की थी।

घटना के बाद दबंगों का आतंक यहीं नहीं रुका। मारपीट के बाद आरोपियों ने युवती के घर में आग लगा दी। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।घटना में गंभीर रूप से घायल युवती का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। (Unnao News) लेकिन सात दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। मामले में मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। (Unnao News) गांव वालों का कहना है कि दबंग लंबे समय से इलाके में आतंक फैला रहे थे और पहले भी कई लोगों को धमका चुके हैं। पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है, फिलहाल, पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है और गांव में शोक की लहर है।