UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुहाना मौसम है। अब दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों के अंदर मॉनसून पूरे प्रदेश को अपनी आगोश में ले लेगा। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मॉनसून के लिए हालात बहुत तेजी से बदल रहे हैं और अब पूरे यूपी में मॉनसून के आने की पूरी-पूरी संभावना है।

UP Weather Alert: 23 जून को कैसा रहेगा मौसम?
23 जून को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है। (UP Weather Alert) इस दौरान कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
आज प्रदेश के दोनों ही हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ-साथ कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। (UP Weather Alert) मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को बलिया, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बरेली, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और इनके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
Also Read –Param Sundari First Look: परम सुंदरी की रिलीज डेट टली, क्या है वजह
वहीं प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में बादल गरजने के साथ-साथ बिजली चमकने की आशंका जताई गई है। इससे साफ है कि यूपी में अब गर्मी से राहत मिलने वाली है और बारिश का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।