Varanasi News: जनवरी के दूसरे सप्ताह से वाराणसी में ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से वाराणसी के 28 प्रमुख थानों पर 24 घंटे ताबड़तोड़ चेकिंग की जा रही है. जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध सहित ट्रैफिक नियंत्रण के लिए यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसमें थाना अध्यक्ष के साथ-साथ ACP, DCP, ADCP सहित वाराणसी पुलिस कमिश्नर खुद मोर्चा संभालते हुए नजर आ रहे हैं. (Varanasi News) अब तक मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग अपराध में शामिल 16 से अधिक अपराधी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह ऑपरेशन अभी निरंतर चलाया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार जनवरी दूसरे सप्ताह से वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा वाराणसी जनपद में ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है. जिसका प्रमुख उद्देश्य है कि महाकुंभ आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा साथ ही जनपद में अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना है.

इस ऑपरेशन के तहत वाराणसी (Varanasi News) के 28 प्रमुख थाना अंतर्गत आने वाले जगह व संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी जा रही है. गुजरने वाले वाहन और व्यक्ति वस्तु की कड़ाई से चेकिंग की जा रही है. ऐसे में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल चोरी गैंगस्टर चाइनीज़ मांझा बिक्री, हत्या की साजिश लूट के मामले से जुड़े डेढ़ दर्जन आरोपियों को इस ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 150 से अधिक वाहन को भी सीज कर दिया गया है. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि अभी यह अभियान निरंतर चलता रहेगा और इस अभियान के तहत किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Varanasi News: कुंभ के दौरान सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी
अब प्रयागराज महाकुंभ का पलट प्रवाह काशी में देखा जा रहा है. इसी बीच 5 लाख से अधिक श्रद्धालु नियमित काशी के अलग-अलग धार्मिक स्थल पर पहुंच रहे हैं. वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से अनुमान लगाया गया है कि तकरीबन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ आयोजन के दौरान काशी आ सकते हैं. ऐसे में यातायात नियंत्रण के साथ-साथ प्रत्येक श्रद्धालुओं की सुरक्षा की भी वाराणसी पुलिस प्रशासन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. इसलिए 28 प्रमुख थानों के साथ-साथ जिले की सीमाओं और संवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. इस ऑपरेशन चक्रव्यूह से अपराधियों में हड़कंप की स्थिति है, अलग-अलग जगह पर चलाए जा रहे हैं इस चेकिंग अभियान से अपराध पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है.