Virat Kohli Captaincy: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के दौरान टीम इंडिया को कई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। लेकिन पिछले कुछ समय से, कोहली ने केवल बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया है, और टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। हालांकि, यह सवाल अब भी चर्चा में है कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli Captaincy) को एक बार फिर टीम इंडिया की कमान सौंपी जाएगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया 2-1 से पिछड़ गई है। पहले मुकाबले को जीतकर सीरीज का आगाज करने वाली टीम इंडिया एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट हार गई, जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही। पहले टेस्ट के बाद अगले दोनों मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से भारतीय टीम का क्रिकेट के गलियारों में काफी आलोचना हुई। टीम इंडिया अब सिडनी में हर हाल में जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखने के लिए टीम इंडिया को पांचवें टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी।
हालांकि जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक सीरीज में अपनी फॉर्म दिखाई है, उससे देखते हुए ये काम आसान तो नहीं लग रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर्स ने काफी निराश किया है, तो ऋषभ पंत और केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। नीतीश कुमार रेड्डी और यशस्वी जायसवाल को छोड़ टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही है। मैच से पहले रोहित शर्मा की जगह विराट कोहली उनका हौसला बढ़ाते नजर आते हैं। ऐसे में रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान (Virat Kohli Captaincy) बना दिया जाएगा।
Virat Kohli Captaincy: ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं
संभावना ये भी है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। हालांकि वह अभी टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान नहीं करेंगे। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में विराट कोहली कप्तान (Virat Kohli Captaincy) की भूमिका में नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल नहीं खेलती है तो इस सीरीज के बाद उनका पहला मुकाबला जून में इंग्लैंड के खिलाफ होगा। उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी में होना है। रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
कोहली का खुद का नजरिया
विराट कोहली ने कई बार कहा है कि वह फिलहाल केवल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं। लेकिन अगर टीम को उनकी जरूरत पड़ती है, तो वह इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
इस दौरे पर आर अश्विन के अचानक संन्यास लेने के फैसले से ये साफ नजर आ रहा है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है। ऐसे में रोहित शर्मा का रिटायरमेंट, विराट कोहली का वापस कप्तान बनना और बुमराह की अनदेखी की वजह से और माहौल खराब हो सकता है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट धीरे धीरे सभी मुद्दों को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। मैनेजमेंट का मानना है कि टीम के जुनियर्स खिलाड़ी अभी उतने परिपक्व नहीं हो पाए हैं और उन्हें विराट कोहली जैसे वोकल लीडर की मैदान के अंदर और मैदान के बाहर जरूरत है। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli Captaincy0 को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
ये भी पढे –ऐश्वर्या राय केवल एक इंसान को करती हैं इंस्टाग्राम पर फॉलो, जानें कौन है वो खास