तिजारा विधायक संदीप यादव ने ग्राम समतनागर की मूर्ति का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र तिजारा में राज्य सरकार के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का फीता काटकर शिलान्यास किया, सर्वप्रथम विधायक संदीप यादव ने ग्राम टिहली मोड़ से राईखेड़ा की ओर जाने वाली सर्वजनिक निर्माण विभाग की सड़क का शिलान्यास किया, इस सड़क 24 लाख रुपये की लागत से नवीनीकरण किया जावेगा। साथ ही विधायक यादव ने ग्राम नयागांव टिहली एवं माजरा महनिया के श्मशान घाट में कराए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
ग्राम माजरा महानिया की ढाणी में विधायक निधि कोटे से इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के विकास कार्यों का शिलान्यास किया, जिसमे दो गलियों का निर्माण कार्य 6 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। विधायक का ग्राम माजरा ढाणी में शिव मंदिर पर फूल माला पहनाकर व साफा बांधकर ग्रामीणों के द्वारा जोरदार स्वागत सम्मान किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच विक्रम सिंह यादव ने की। इस दौरान विधायक ने ग्राम नयागांव टिहली, माजरा महनिया में लोगों को भी संबोधित किया एवं सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य को गिनाते हुए और अधिक विकास कार्य कराए जाने की बात कही। इस दौरान चेयरमैन झब्बूराम सैनी, उप प्रधान दयाराम चावड़ा, सरपंच रामनिवास यादव, उप सरपंच नारायनयदाव, पूर्व सरपंच बलवंत सिंह, पार्षद संजय, केवल, राजेश, शेरसिंह, ओमप्रकाश यादव, समुन्द्र गुर्जर, मनफूल, शीशराम, हेमसिंह सुभाष, जेपी, बब्ल, राजपाल, रामवतार यादव सहित काफी लोग उपस्थित रहे।