Lakhimpur
बेलराया- बदाल पुरवा से निकल कर मुंबई पहुचे थे सुशील जायसवाल 1 सितम्बर 2022 को जोकि ज्वाइन फ़िल्म के द्वारा बुलाया गया था (Lakhimpur) फिर उन्होने एक्टिंग करियर स्टार्ट किया फिर धीरे धीरे बॉलीवुड में काम मिलना स्टार्ट हो गया जो भी छोटा-मोटा काम मिलता सब करते चले गए फिर उन्होंने भोजपुरी में ट्राई किया उसके बाद उनको एक सॉन्ग मिला जो कि उसकी गायका शिल्पी राज सुपरस्टार और अभिलाष कुमार जी की आवाज में गाना रिकॉर्ड किया गया (Lakhimpur) उसके बाद धुन म्यूजिक जंक्शन कंपनी के द्वारा सुशील जायसवाल और खुशी सिंह को अभिनय के लिए सिलेक्ट किया गया।
इसके डायरेक्टर लव शर्मा जोकि भोजपुरी संगीत के जाने-माने निर्देशक हैं ओर इस सॉन्ग को दिल्ली के विभिन्न खूबसूरत स्थानो पर शूट किया गया अभी सोशल मीडिया पर यह सॉन्ग धूम मचा रहा है धून म्यूजिक जंक्शन कंपनी ने सुशील जायसवाल को बधाई देते हुए कहा अगर यह सॉन्ग हिट हो गया तो और बहुत सारे प्रोजेक्ट सुशील जायसवाल को हाथ लगने वाले हैं इसके लिए सुशील जायसवाल बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं और सॉन्ग को ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन कर रहे हैं.