Bahraich News : सोशल मीडिया के इस युग में आजकल युवाओं में रील बनाने का प्रचलन तेजी से आगे बढ़ रहा है। ज्यादा व्यू के चक्कर में युवा सभी हदों को पार कर जा रहे हैं। इतना ही नहीं कई इनफ्लुएंसर तो धार्मिक स्थानों को भी नहीं छोड़ते हैं। हरिद्वार, उज्जैन सहित कई धार्मिक स्थलों पर रील बनाने का वीडियो वायरल हो चुका है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां बंदर के साथ रील बनाने वाली आधा दर्जन स्टाफ नर्स को निलंबित कर दिया गया है। स्टाफ नर्स का रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bahraich News : बंदर के साथ ड्यूटी कक्ष में बनाई थी रील
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ स्टॉफ नर्स बैठी हुई हैं और सामने टेबल पर छोटा सा बंदर उछल-कूद कर रहा है। इस दौरान सामने टेबल पर सरकारी दस्तावेज भी रखे हुए हैं, जिसके साथ बंदर छेड़छाड़ कर रहा है। वहीं, बंदर के साथ स्टॉफ नर्स खेल रहे हैं।
Bahraich News : आधा दर्जन स्टाफ नर्स को किया निलंबित
बताया जा रहा है कि ये वीडियो बहराइच मेडिकल कॉलेज का है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने संज्ञान लिया है और आधा दर्जन स्टाफ नर्स को निलंबित कर दिया है।