Lakhimpur: ग्रामीणों में भय का माहौल है मोतीपुर गावँ के साथ ही जौराहा नदी बहती है जिसका शुक्रवार की रात अचानक जलस्तर बढ़ने लगा देखते ही देखते बाढ़ का पानी मोतीपुर व भौका गावँ के किनारे भरने लगा जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है (Lakhimpur) क्योंकि जिस तेजी से पानी बढ़ रहा है उस हिसाब से रात तक गावँ में बाढ़ आ जायेगी मोतीपुर से भौका जाने वाले रास्ते पर पानी चलने लगा है।
मोहाना नदी से आई बाढ़ से बार्डर इलाके में पानी तो कम हो गया है लेकिन खेतो में भरा पानी किसानों की समस्या बन गया है जिन खेतों में धान की फसल लगी थी वो खराब हो गई है पानी अब ज्यादा भरा हुआ है जिसकी वजह से दोबारा रोपाई भी नहीं हो सकती इसलिए किसान परेशान है किसी तरह पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं।

Lakhimpur: किसानों की मांग
किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। (Lakhimpur) उनका कहना है कि बाढ़ से उनकी फसल पूरी तरह से खराब हो गई है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
यह बाढ़ इन गांवों के लिए एक बड़ी आपदा है। स्थानीय प्रशासन और सरकार को मिलकर इस आपदा से निपटने के लिए त्वरित कदम उठाने चाहिए।