सीतापुर : भाजपा अवध क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्री दोपहर डेढ़ बजे ग्रास फार्म पर हेलीकाप्टर से आएंगे। इसके साथ ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी, मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, रमापति शास्त्री भी शामिल होंगे। 13 जिलों के करीब 40 हजार बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बुधवार रात तक इस कार्यक्रम की तैयारियां चलती रहीं। शाम को भाजपा के अवध क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक की जरूरी दिशानिर्देश भी दिए।
सम्मेलन में कार्यकर्ता लखनऊ, लखीमपुर और बहराइच मार्ग से आएंगे। इसलिए डीएम ने मार्ग पर यातायात व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगा दी है। अटरिया से सीतापुर तक एसडीएम सिधौली और बहराइच बार्डर से खैराबाद तक की जिम्मेदारी बिसवां तहसीलदार को दी है। महमूदाबाद से सिधौली तक का यातायात महमूदाबाद तहसीलदार संभालेंगे।
सम्मेलन में ये अतिथि भी आ रहे :
– उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा दोपहर 1.20 बजे हेलीकाप्टर से आएंगे।
– केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी दोपहर 12 बजे कार से आएंगे।
– मंत्री सहकारिता विभाग मुकुट बिहारी वर्मा दोपहर 12 बजे ग्रास फार्म पर पहुंचेंगे।
– मंत्री समाज कल्याण विभाग रमापति शास्त्री सुबह 10 बजे आ जाएंगे। ट्रैफिक का रहेगा डायवर्जन :
– आंख अस्पताल से बहुगुणा चौराहे की तरफ ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। यह ट्रैफिक लालबाग चौराहे से होकर निकलेगा। आंख अस्पताल तिराहे से आरएमपी कालेज की तरफ का ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
– कनवाखेड़ा से आरएमपी की ओर आने वाला ट्रैफिक बंद रहेगा। यह ट्रैफिक नवीन चौक या फिर वैदेही वाटिका होकर शहर में आएगा।
– बहुगुणा चौराहे से आंख अस्पताल की तरफ सामान्य ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। सेक्रेड हार्ट स्कूल से बहुगुणा चौराहे की तरफ का ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
– 27वीं वाहिनी पीएसी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक वैदेही वाटिका होकर नगर क्षेत्र में आएगा।
यहां रहेगी वाहनों की पार्किग :
– हाईवे किनारे व कनवाखेड़ा मार्ग के पास वाहन खड़े होंगे। बहुगुणा से आंख अस्पताल के बाईं तरफ भारी व हल्के वाहन खड़े होंगे।
– आरएमपी इंटर कालेज वीआइपी वाहनों की पार्किग रहेगी।