Crime News: एक हैरान कर देने वाला मामला (Crime News) सामने आया है. एक लड़की अपने मां-बांप को खाने में नींद की दवा देकर सुला देती थी. इसके बाद अपने प्रेमी को बुलाकर रंगरलियां मनाती थी. यह सिलसिला तीन महीने से चलता रहा. जब उसके पिता को इसकी भनक लगी तो उसने खाना नहीं खाया. जब रात में आवाज आई तो वह जाग गया और अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया.
Crime News: गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र का है. अधियारी बाग मोहल्ले में दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा का बिलंदपुर मोहल्ले के एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पिछले तीन महीने से लड़की अपने माता-पिता को खाने में नींद की गोलियां देकर सुला देती थी. इसके बाद वह बॉयफ्रेंड को रात में घर बुला लेती थी. मोहल्ले वालों को कुछ शक हुआ तो इस बात की जानकारी लड़की के माता-पिता को दी. इसके बाद लड़की ने जब एक बार फिर अपने माता-पिता को खाने में नींद की गोलियां दीं, लेकिन उन्होंने नहीं खाया और कंबल ओढ़कर सोने का बहाना किया.
इसके बाद रात में जैसे ही लड़की का बॉयफ्रेंड घर आया तो लड़की के पिता ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद खबर उस युवक के परिजनों को दी गई, वह भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. मोहल्ले वालों ने दोनों पक्षों को शांत कराया और पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू की. पुलिस को अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है.