Armaan MaliK: बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रहे हैं कंटेस्टेंट अरमान मलिक जब से शो में आए हैं, तब से लगातार सुर्खियों में हैं। (Armaan MaliK) अरमान शो में खेल को लेकर चर्चा का विषय नहीं हैं, बल्कि दो-दो बीवियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ इस घर में आने को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं।
हालांकि, उनकी एक बीवी शो से बाहर हो चुकी हैं, जिसका नाम है पायल। (Armaan MaliK) पहले वीकेंड वार पर होस्ट अनिल कपूर ने घरवालों की क्लास लगाई थी और वहीं घर से पायल मलिक के इविक्शन का फरमान भी सुनाया था। (rmaan MaliK) अब शो के बाहर आने के बाद पायल लगातार मीडिया में इंटरव्यूज दे रही हैं और पति की दो शादियों पर उठ रहे सवालों के भी जवाब देती नजर आ रही हैं।
Armaan MaliK: अरमान को छोड़कर चली गई थीं पायल
पायल मलिक ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया है कि उनके लिए भी अरमान और कृतिका की शादी को अपनाना आसान नहीं था। अरमान मलिक की दूसरी शादी के दौरान परेशान होने को लेकर पायल ने कहा, “मैं इससे परेशान हुई थी, लेकिन ये हम में से किसी के लिए भी आसान नहीं था।
मैं अरमान जी के बिना नहीं रह सकती और न ही कृतिका। दूसरी ओर, वो हम में से किसी को भी नहीं छोड़ सकते। जब उन्होंने दोबारा शादी की, तो मैं दुखी हुई और उनसे अलग हो गई।
बेटे से भी दूर रही पायल
आगे पायल ने कहा- मैं अपने बेटे के साथ एक साल से ज्यादा समय तक दूर रही और कई मुश्किलों का सामना किया। तब मैं वापस आई और हमने अपने मुद्दों को सुलझाने का फैसला किया। आज, शुक्र है कि हम एक परिवार की तरह शांति से रह रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई भी चीज हमें कभी अलग कर सकती है।”