Hina Khan Bald Look: टीवी एक्ट्रेस हिना खान पिछले कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस की जिंदगी का ये सबसे मुश्किल दौर है. महज 36 साल की उम्र में वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में हैं. हालांकि वह हिम्मत से आगे बढ़ रही हैं और इस खतरनाक बीमारी से डटकर मुकाबला कर रही हैं. (Hina Khan Bald Look) कुछ ही वक्त पहले हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर की खबर देकर सभी को चौंका दिया था. उनकी हर एक पोस्ट पर एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे हैं और जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
Hina Khan Bald Look: आंखों में आसूं लिए हिना खान ने मुंडवाया सिर
हिना खान नॉर्मल जिंदगी में लौटने के लिए कीमोथेरेपी का सहारा ले रही हैं. (Hina Khan Bald Look) हालांकि कीमोथेरेपी की वजह से एक्ट्रेस के बाल काफी ज्यादा झड़ रहे थे. इसीलिए उन्होंने अपने शॉर्ट हेयर करवाए थे, जिसका वीडियो उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर किया था. लेकिन शॉर्ट हेयर के बाद भी हिना खान के तकिये से लेकर हर जगह बाल झड़ रहे थे. अब इसी परेशानी के चलते हिना खान ने अपना सिर मुंडवा लिया है. जी हां आंखों में आसूं लिए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.
शेयर किए गए वीडियो में हिना खान दिखा रही है कि कैसे सिर्फ सिर पर हाथ फेरने से ही उनके काफी सारे बाल निकल रहे है. इसीलिए इस परेशानी को देखते हुए अब एक्ट्रेस को बाल्ड होना पड़ा है. वीडियो में हिना खान ट्रिमर उठाती हैं और फिर खुद दिल पर पत्थर रखकर अपने बालों को काटने लगती है. (Hina Khan Bald Look) उन्होंने कहा कि वह अपने बाल्ड लुक को भी बेहद खूबसूरत से दिखाएगी. इस वीडियो के कैप्शन में हिना ने लिखा- ‘मेरे इस सफर के सबसे मुश्किल टाइम को नॉर्मल करने की ये एक कोशिश है. याद रखें महिलाएं हमारी ताकत और हमारा धैर्य ही शांति है. अगर हम अपना दिमाग लगा लें, तो कुछ भी चीज मुश्किल नहीं है.’
वीडियो देख भावुक हुए फैंस
हिना खान की पॉजिटीविटी और उनका अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. हर कोई उनके इस जज्बे की खूब तारीफ कर रहा है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस इमोशनल भी हो रहे हैं. हिना खान अक्सर कीमोथेरेपी के सेशन के वक्त के दर्द के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं. (Hina Khan Bald Look) पिछली स्टोरी भी उन्होंने दर्द सहने के बाद शेयर की थी और लिखा था, ‘लगातार दर्द में रहना…हां लगातार…हर एक सेकंड..शख्स मुस्कुरा रहा है..अभी भी दर्द में है. व्यक्ति इसे बयां नहीं करता है, वह कहता है कि मैं ठीक हूं, लेकिन वह अभी भी दर्द में है’.