Bihar
Bihar: बिहार में शराबबंदी को लेकर जहां एक ओर शियाशत तेज है वही दूसरी ओर शराब तस्करी करने का नया नया तरीका अपना रहे हैं। दरअसल बिहार के सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना पुलिस ने भारत पेट्रोलियम के टैंकर से हो रहे शराब तस्करी को रोकने में सफलता हासिल किया है। (Bihar) प्रतापगंज थाना पुलिस ने टेंकलोरी से 2037 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया है वही 2 शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। सुपौल एसपी शैशव यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया है और दो तस्कर मनोज राय एवं देवनाथ राय जो सीतामढ़ी के रहने वाले हैं उसे गिरफ्तार कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से शराब तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी करने की कोशिश करते रहते हैं। हालांकि, पुलिस प्रशासन भी शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। लेकिन, बावजूद इसके शराब तस्करी पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाई है।